एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बाद में जियो ने भी अब अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है। 

कीमतों को बढ़ाने को लेकर रिलायंस जियो ने कहा है कि कीमतें बढ़ने से टेलीकॉम इंडस्ट्री और मजबूत हो जाएगी।

जियो ने अपने अनलिमिटेड प्रीपेड प्लान्स पर 480 रूपये तक की बढ़ोतरी कर दी है।

आपको बता दें कि रिलायंस जिओ कंपनी के पास में 36.43 मार्केट शेयर के साथ सबसे ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर्स हैं।

कंपनी का सबसे प्रीमियम 2,399 रुपये का प्लान अब आपको 2,879 रुपये में मिलेगा इसमें 480 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

जिसमें अनलिमिटेड के अलावा रिलायंस के डाटा एड ऑन पैक भी शामिल है।

सभी जियो अनलिमिटिड प्लान के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमत 129 रुपये बढ़कर 155 रुपये हो जाएगी।

149 रुपये के प्लान की बात करें, तो यह अब 179 रुपये का हो जाएगा जिसमें आपको हर दिन 1 जीबी डाटा, अनलिमिटिड कॉलिंग के साथ मिलेगी।

199 रुपये का पैक 239 रुपये का हो जाएगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है।

जियो के कुछ अन्य अनलिमिटिड प्लान जो कि 56 दिन, 84 दिन और 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं उनकी भी कीमत बढ़ेगी।