60MP सेल्फी कैमरा और 68W फास्ट चर्जिंग के साथ आएगा Moto Edge X30 फोन!
Moto Edge X30 को चीन में 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा।
यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस पहला स्मार्टफोन होगा।
मोटो एज एक्स30 फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
Moto Edge X30 फोन में बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
Moto Edge X30 स्मार्टफोन में 60 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जायेगा।
फोन मे 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
फोन फ्रंट और बैक में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। साथ ही यह एंड्रॉयड आधारित MyUI 3.0 पर काम करने वाला पहला फोन होगा।
कंपनी ने हाल ही में Moto Edge X30 के लॉन्च को कन्फर्म किया था। यह स्मार्टफोन चीन में 9 दिसंबर को 7:30pm CST Asia (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) लॉन्च किया जाएगा।
Moto Edge X30 ग्लोबल मार्केट्स में Moto 30 Ultra के रूप में आ सकता है।