Redmi K50 सीरीज़ MediaTek Dimensity और Snapdragon प्रोसेसर के साथ होगी लॉन्च!
Redmi K50 सीरीज़ के फ्लैगशिप स्मार्टफोन चार अलग-अलग प्रोसेसर से लैस होंगे, इनमें दो प्रोसेसर मीडियाटेक और दो क्वालकॉम के होंगे।
रेडमी k50 सीरीज़ के चार मॉडल्स में नया MIUI 13 प्री-इंस्टॉल और दो प्रोसेसर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000 और मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 होंगे।
मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000 प्रोसेसर, हाल ही में लॉन्च हुआ मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और अघोषित Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर शामिल होंगे।
टिप्सटर के मुताबिक, क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस Redmi स्मार्टफोन MediaTek प्रोसेसर की तुलना में ज्यादा फास्ट होंगे।
Redmi K50 Gaming Standard Edition और Redmi K50 Gaming Pro के कोडनेम Matisse और Rubens पर आधारित है।
रेडमी के50 गेमिंग एडिशन मीडियाटेक डायमेंसिटी 7000 प्रोसेसर से लैस होगा, जबकि रेडमी के5 प्रो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होगा।
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL GW3 सेंसर का होगा।
इस फ़ोन में 120 हर्ट्ज़ या फिर 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ Goodix और FPC फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेंगे।
इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का Sony Exmor IMX686 होगा।